भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को दूसरा पदक दिला दिया। उन्होंने चीनी शटलर हे बिंगजिआओ को दो सेटों में 21-13, 21-15 से सीधे सेटों में पराजित कर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाली सिंधु भारत की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी बन गईं, जिनके नाम ओलंपिक में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का कमाल दर्ज हो गया।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला, गाइडलाइन जारी
इससे पहले भारत को वेटलिप्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को रजत के रूप में पहला पदक दिलाया था। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिंधु के सामने चीन की शटलर बिंगजिआओ ने कड़ी चुनौती दी। पहले सेट में सिंधु ने लगातार चीनी शटलर के खिलाफ आक्रमक अंदाज दिखाया है और पहला सेट 21-13 सेट जीतने में सफल रहीं। दोनों के बीच गेम के दौरान लंबी रैलियां हुई, लेकिन सिंधु ने तीसरे सेट की नौबत नहीं आने दी।
[…] ये भी पढ़ें:पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत … […]