उत्तराखंड से बड़ी खबर: बोर्ड परीक्षाओं का हुआ ऐलान, डेटशीट भी हो गई है जारी

0
408
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला हुआ है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से प्रारंभ होकर 18 अप्रैल को संपन्न होंगी।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत

विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इन पंद्रह मिनट में छात्र प्रश्नपत्र को पढ़ने का मौका होगा।

29 से 31 मार्च तक परीक्षाएं लगातार होंगी। इसके बाद एक अप्रैल के बाद दो दिन अवकाश रहे। इसके बाद चार अप्रैल से नौ तक, उसके बाद 11 अप्रैल से 13 तक लगातार पेपर होंगे। फिर दो दिन के अवकाश के बाद 16 और 18 अप्रैल को परीक्षाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here