देहरादून : 14 फरबरी को उत्तराखंड में मतदान है। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं प्रत्याशी और पार्टी के दिग्गज यानी की स्टार प्रचारक एक के बाद एक करके उत्तराखंड आकर जनता को दावों से लुभा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। लेकिन बता दें कि प्रचार अभियान आज 12 फरवरी की शाम छह बजे बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से बड़ी खबर: बोर्ड परीक्षाओं का हुआ ऐलान, डेटशीट भी हो गई है जारी
बता दें कि पार्टियों और प्रत्याशियों के पास अब चंद घंटे ही बचे हैं। मतदाताओं को रिझाने का आज प्रत्याशियों के पास आखिरी दिन है। आज आखिरी दिन कई दिग्गज ऐड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। प्रमुख चेहरों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा करेंगे।