मसूरी: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में लगातार आपदा के हालात दिखाई देते रहे हैं। ऐसे में जहां कपकोट में भूस्खलन से एक ही परिवार मौत की आगोश में सो गया वहीं दूसरी तरफ देहरादून के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी में भी बारिश का रौद्र रूप दिखाई दिया।
जी हाँ देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से विश्व विख्यात पर्यटक स्थल केंपटी फॉल ने दिखाया अपना रौद्र रूप।
रात के 2:00 बजे का वीडियो आया सामने, जिसमें केंपटी फॉल जलप्रपात अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है। भारी बारिश होने से लोगों के दुकानों में भरा मलवा।
ये भी पढ़ें:एक्शन में सीएम पुष्कर धामी, मुख्य अभियंता की आई शामत, आदेश जारी
[…] ये भी पढें:Video: देखते ही देखते मसूरी के कैम्पटी फॉल… […]