देहरादून: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली हुई चंपावत विधानसभा सीट के लिए वोटिंग 31 मई को होगी। वहीं मतों की गिनती 3 जून को होगी।
आपको बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद धामी ने चंपावत से चुनाव लड़े का ऐलान किया था। खटीमा विधानसभा से अपना चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी, जिसके बाद धामी को अब राज्य विधानसभा का सदस्य होना जरुरी है।