उत्तराखंड में केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिया इस्तीफा

0
230
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) को महज एक महीने से भी कम समय में एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने सोमवार रात अचानक अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, ‘आप’ के पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। महज एक महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने इस तरह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। अपने इस्तीफे में बाली ने ‘आप’ की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहजता व्यक्त की है।

आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, ”मैं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असाइन महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।” बता दें, हाल ही में कर्नल अजय कोठियाल ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। अजय कोठियाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा थे। जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here