उत्तरकाशी: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है। इसी बीच मुख्यमंत्री मंत्री का हेलीकॉप्टर बारिश के चलते मे उत्तरकाशी के हेलीपैड पर उतारा। जहाँ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री अब स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। इसके बाद ग्राम ककराली में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: नैनीताल जा रही कार पर बोल्डर गिरने से पर्यटक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर
ग्राम माण्डो का किया स्थलीय निरीक्षण
आपदा प्रभावितों का जाना हाल
ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को दिये निर्देश
जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी हैं साथ
आपदा में मृतकों के परिजनों से मिले
मृतक परिजनों को दी सान्त्वना
कहा-राज्य सरकार से हर सम्भव सहायता दी जाएगी
वही शाम 3 बजे मुख्यमंत्री प्रेस कोंफ़्रेस करेंगे। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री गंगोत्री से विधायक रहे स्व. गोपाल सिंह रावत जी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद देर शाम तक मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद हैं। हालांकि माडो गाँव मे सीएम पहुँचे तो वहाँ पर स्थानीय लोगो ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए हालांकि सीएम ने सभी को समझा बुझा कर शांत किया सीएम ने आपदा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की ।
[…] ये भी पढ़ें:बारिश के बीच आपदा पीड़ितों से मिले CM धाम… […]