दर्दनाक हादसा: नैनीताल जा रही कार पर बोल्डर गिरने से पर्यटक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

1
340

नैनीताल: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है । वहीं नैनीताल से एक बुरी खबर से सामने आई है। हरियाणा गुरुग्राम से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे पर्यटक की कार पर बोल्डर गिर गया। हादसे में पर्यटक की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: परिचित बनकर भेजा लिंक, ऐसे खाते से उड़ा लिए 60 हजार

मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने पर्यटक की कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार बुरी तरह घायल हो गईं। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here