महिलाओं का सबसे बड़ा हथियार उनका आत्मविश्वास: गरिमा दसौनी

1
353

देहरादून:  शनिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय लीडरशिप डेवलोपमेन्ट वर्कशॉप में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी को बतौर अतिथि वक्ता आमंत्रित किया गया।
गरिमा मेहरा दसौनी ने अपने विषय महिला सशक्तिकरण एवं उत्तराखंड गठन के 21 वर्षों बाद भी महिलाओं की दशा और दिशा पर बात रखते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार किया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पिछले 20 सालों से झेल रहा पॉलिटिकल डिजास्टर, अब होगा रोशन: कर्नल कोठियाल

महिला सशक्तिकरण विषय पर बोलते हुए दसौनी ने कहा की पहाड़ और मातृ शक्ति एक दूसरे के पर्याय हैं चाहे पर्यावरण की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन हो या शराब माफियाओं के खिलाफ जंग हो अथवा उत्तराखंड राज्य के गठन हेतु बलिदान और योगदान सभी में राज्य की महिलाओं ने अहम और अग्रणी भागीदारी निभाई है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को दसौनी ने कहा कि महिलाओं का सबसे बड़ा हथियार उनका आत्मविश्वास है ।
जब कभी भी कार्य के समय दबाव महसूस करें या पक्षपात पूर्ण रवैया उनकी सबसे ज्यादा मदद उनका आत्मविश्वास ही करेगा।
दसोनी ने वहां उपस्थित युवाओं से कहा कि किसी भी कीमत पर संघर्ष और सकारात्मकता नहीं छोड़नी है। संघर्ष और मेहनत ही सफलता की सीढ़ियां हैं।

दसोनी ने आंकड़ों के जरिए महिलाओं की दुर्दशा भी वहां उपस्थित युवाओं के सामने रखी। दसोनी ने बताया कि कैसे हर 15 सेकंड में एक बच्ची या महिला यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही, कैसे हमारे देश में मात्र 12% महिलाओं को ही लोकसभा और राज्यसभा में स्थान मिल पाता है जोकि वैश्विक औसत 22% से बहुत कम है।

दसौनी ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों और रूढ़िवादी परंपराओं को समाप्त करने पर जोर दिया और कहा कि समाधान भी हमें युवाओं को ही निकालना होगा। दसौनी ने कई उत्साहवर्धक गीतों की पंक्तियों के माध्यम से वहां उपस्थित युवाओं को संवाद में बराबर प्रतिभाग करवाया।दसौनी का युवाओं के साथ संवाद लगभग आधा घण्टे चला जिस दौरान अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त किये हुए नामी गिरामी हस्तियों के जीवन के संघर्षों से दसौनी ने युवाओं को सीख लेने के लिए प्रेरित किया।दसौनी ने बहुत सी घटनाओं और मनोबल बढ़ाने वाले किस्सों के ज़रिए युवाओं के अंदर जोश का उत्पादन किया।

कुल मिलाकर यह इंटरेक्शन बहुत ही लाभकारी और दिलचस्प रहा। युवा कांग्रेस का यह प्रोग्राम प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला जिसमे मुख्य वक्ताओं में सुमित वशिष्ठ ने भारत निर्माण की नींव पर अपने विचार रखे, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शुक्ला जी ने महँगाई और बेरोज़गारी पर युवाओं को अपडेट किया।

वर्कशॉप में युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तर के 150 पदाधिकारियों ने भाग लिया उपस्थित लोगों में मुख्यतः कृष्णा अल्लावरु, सीताराम लाम्बा, प्रदीप सूर्या, वैभव वालिया,सुमित्तर भुल्लर,इशिता सेधा,हरनीत कौर, के के शास्त्री,चैतन्य कृष्णा रेड्डी,सनी मलिक इत्यादि शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here