उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम का अलर्ट जारी, बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

1
373

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण मार्ग बंद हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही, मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। रुद्रपुर, बाजपुर, बागेश्वर, यमुनोत्री घाटी में बादल छाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:हादसा: मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्त, तीन गंगा की तेज धारा में बहे, रेस्क्यू जारी

मौसम विभाग ने भी आज उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, पहाड़ो की रानी मसूरी में भी बारिश जरी है। शहर में बारिश के कारण घना कोहरा छाया हुआ है।यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट मे भूस्खलन होने से बंद हो गया। वहीं, बदरीनाथ हाईवे भी चमधार में मलबा आने से बाधित है। एनएच की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं। अनुमान है दोपहर तक सड़क से मलबा हटा लिया जाएगा।

भारी बारिश से तवाघाट-नारायण आश्रम, मटियाल बैंड-उपरतोला, कोटा-पंद्रहपाला, बांसबगड़-धामीगांव, मंसूरी-कांडा-होकरा, गिन्नी बैंड-समकोट, आदिचौरा-सिन्नी, कालिका-खुमती, पिथौरागढ़-तवाघाट और चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-घट्टाबगड़, तवाघाट-सोबला सड़कें बंद हैं। भूस्खलन के कारण दो सप्ताह से बंद पड़ी जौरासी-तोणजी सड़क से अब किमोठा गांव खतरे की जद में आ गया है। लगातार हो रही बारिश से गांव के समीप गदेरे में भू-कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा के उपाय करने की मांग की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here