रामनगर :उत्तराखंड की बेटियों ने देश से लेकर विदेशों तक अपनी प्रतिभाओं का डंका बजाते आई है। वही एक बार फिर उत्तराखंड की इस बेटी ने पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है और यह दिखा दिया है कि उत्तराखंडी कहीं भी और किसी से भी कम नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं रामनगर की बेटी नेहा जोशी का। नेहा ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 12. 5 लाख रुपये जीते हैं। वह शो के पहले ही दिन अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी दिखाई देंगी। 23 अगस्त को शो प्रारंभ होने जा रहा है। नेहा ने केबीसी में पहुँच कर अपने ससुर का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। उनकी उपलब्धि से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी नेहा को शाबाशी दी है और सम्मानित भी किया हैं।
ये भी पढ़े…
उत्तराखंड: मशरूम खाने से दादा-दादी और पोती की मौत, एम्स में थे भर्ती
बता दें कि 23 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति शो प्रारंभ होने जा रहा है। इस बार शो के पहले ही दिन रामनगर की नेहा हॉट सीट पर दिखेंगी। नैनीताल के रामनगर की रहने वाली डा. नेहा बाठला चम्पावत के सिप्टी स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात है। उनके पति डा. राहुल जोशी भी जनपद के नरियालगांव स्थित पशु प्रजनन केंद्र में है। डा. नेहा के ससुर प्रदीप जोशी कौन बनेगा करोड़पति शो में जाने के लिए शुरू से ही प्रयासरत है लेकिन आज तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उनकी प्रेरणा पर ही नेहा ने इस बार केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दस सवालों का जवाब दिया था। जिसके बाद उनका सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के लिए हुआ। जिसमें पास होने के बाद नेहा को मुंबई बुलाया। जहां पंहुचकर नेहा ने न सिर्फ अपने ससुर का सपना पूरा किया। बल्कि 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी। 11 सवालों का नेहा ने सही जवाब दिए। 12 वें सवाल पर लाइफ लाइफ खत्म होने पर उन्होंने गेम छोड़ दिया। उन्होंने कुल साढ़े 12 लाख रुपये जीते हैं। उनकी कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि नेहा के साथ उनके ससुर प्रदीप कुमार जोशी भी केबीसी में मुंबई गए थे। प्रदीप ने अमिताभ से बातचीत कर उन्हें कार्बेट पार्क में कई प्रकार के वन्य जीवों के बारे में बताया। अमिताभ ने बताया कि वह खुद भी शेरवुड कालेज नैनीताल के छात्र रहे हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण 23 अगस्त को रात नौ बजे होगा। जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित हैं।
[…] उत्तराखंड की बेटी है मुकाबले को तैयार,… […]