उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

0

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटती जा रही है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: हरीश रावत से हुई बड़ी गलती, मांगी माफी…!

गजोली भंकोली मोटर मार्ग पर यूटिलिटी पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शांतिलाल पुत्र बालम लाल उम्र 45 वर्ष निवासी भंकोली, जसपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल उम्र 39 वर्ष निवासी अगोड़ा की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार वाहन भंकोली से अगोड़ा के तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन ही लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में क्षेत्र में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here