उत्तराखंड: रेलवे पटरी पर सो रहे अधेड़ के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, दो दिन से था लापता

0

हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। वह रेलवे पटरी पर ही सो रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। ट्रेन से सिर में गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। मृतक मंगलवार की देर शाम घर से लापता हो गया था।

ये भी पढ़ें:काले-कलूटों के पास गर्लफ्रेंड है, मुझसे क्यों नहीं पटती…विधायक जी

मूलरूप से रामगढ़ निवासी चंद्रप्रकाश जोशी (62) जीवानंद जोशी शीशमहल में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार देर शाम वह लापता हो गए थे। स्वजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा को सूचना मिली कि शीशमहल में रेलवे पटरी पर एक अधेड़ का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव की शिनाख्त चंद्रप्रकाश जोशी के रूप में की।

थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे पटरी से कुछ दूरी पर मृतक के चप्पल पड़े मिले हैं। वह रात में रेलवे पटरी पर ही सो गए थे। तड़के आई ट्रेन की चपेट में आने से उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here