उत्तराखंड: अब इस मोबाइल एप से मिलेगी हादसों की जानकारी…!

0

देहरादून: केंद्रीय भूतल, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक ऐसा एप तैयार किया गया है। जिससे हादसों की जानकारी तत्काल मिल जाएगी। इस एप के और भी कई फायदे होंगे। उत्तराखंड में हादसे अक्सर होते रहते हैं। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन कोई न कोई हादसा हो ही जाता है। इन हादसों की जानकारी कई बार समय से नहीं मिल पाती है। लेकिन,इस एप के जरिये हादसों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी।जानकारी समय से मिलने पर राहत और बचाव कार्य भी तेजी से शुरू किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:सुबेदार क्लर्क प्रकाश भट्ट द्वार का मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पण

सड़क हादसों से जुड़ी तमाम जानकारी को तत्काल पुलिस, आमजन के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अधिकारी आईरेड मोबाइल एप के जरिये साझा कर सकें। इसे लेकर पुलिस, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।सड़क हादसों का विस्तृत डाटा तैयार किया जा सके और हादसों के इन डाटा के आधार पर तमाम सुरक्षात्मक योजनाएं बनायी जा सके। इसके लिए मंत्रालय की पहल पर उत्तराखंड के सभी जिलों में एनआईसी में विशेषज्ञों की तैनाती भी कर दी गई है।

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि आईरेड मोबाइल एप के शुरू होने के बाद सड़क हादसों की तत्काल जानकारियां मिल सकेंगी। हादसों का विस्तृत डाटा तैयार कर इस बात की भी जानकारी जुटायी जाएगी कि किन-किन इलाकों में सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं? उनकी क्या वजहें हैं? सारा ब्योरा जुटाने के बाद ही सड़क हादसों को कम करने को लेकर तमाम एहतियाती कदम उठाए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here