सितारगंज: सितारगंज विधानसभा के ग्राम पाल नगर में 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वही मौके पर मौजूद घर के सदस्यों ने महिला को बचाया। साथ ही महिला को उतारकर 108 की मदद से सितारगंज सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला का उपचार किया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है।
ये भी पढ़ें:CDS रावत की मौत पर बाबा रामदेव ने जताई आशंका, खड़े किये सवाल
वहीं पीड़िता के परिजनों का कहा कि पीड़ित महिला के पति को झूठे आरोप में शक्तिफार्म चौकी पुलिस ने पकड़ लिया है।और पुलिस परिवार की बात नहीं सुन रही है। इसी से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्य ने बताया कि 108 की मदद से एक युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जिसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बारे में बताया जा रहा है। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है।