उत्तराखंड: यहां खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 27 घायल, एक लापता, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

0
81

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से दुखद खबर मिल रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस संख्या UK07PA-8585 जो गंगोत्री उत्तरकाशी की ओर आ रही थी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, वाहन में कुल 35 लोग सवार थे।हादसे के बाद घटनास्तल से 27 घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं घटनास्थल से 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा- गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

जानकारी के अनुसार, बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति लापता है, अब तक 7 शवों को निकाला जा चुका है। घायलों को आपातकालीन 108 सेवा व एंबुलेंसों के जरिए अस्पताल भेजा रहा है।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब सवा चार बजे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। बस गंगनानी के समीप अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ गिर गई। गनीमत रही कि बस खाई में गिरते हुए पूर्व में हुए एक ट्रक हादसे के मलबे के ऊपर अटक गई। बस सीधे भागीरथी नदी में गिरती तो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here