देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। गुरुवार को सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में अचानक आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें:देहरादून : दोस्त की शादी में आए युवकों ने कुत्ते को जबरन पिलाई शराब, Video Viral
बता दें कि गुरुवार सुबह सचिवालय स्थित सीएम दफ्तर में आग लग गई। सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी मिली है कि आग दफ्तर के एसी में लगी। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। खबर है कि घटना के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन मौजूद थे। सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई।