Uttarakhand Board: 10वीं-12वीं के परीक्षा फार्म जमा करने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक कर सकते हैं जमा

0
518

देहरादून: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आवेदन को लेकर एक बार फिर तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। सचिव राधिका झा ने निदेशक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर कोविड-19 लॉकडाउन का हवाला देते हुए परिषदीय परीक्षा 2022 की 10वीं और 12वीं के संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए शुल्क के साथ आवेदन पत्र की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड STF ने IPL मैच में सट्टा लगाते 4 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

सचिव राधिका झा के आदेश के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की संस्थागत परीक्षा के निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर को बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2021 कर दी है। इसी प्रकार विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 20 सितंबर से 5 अक्टूबर कर दी गई है और खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर बढ़ाकर अब 8 अक्टूबर कर दी है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को 27 सितंबर से बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here