चिकित्सकों की लापरवाही देख आग बबूला हुए सतपाल महाराज, देखे वीडियो

0
340

पौड़ी: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र चौहट्टाखाल के दौरे पर हैं। इस दौरान महाराज ने 77.44 लाख की लागत से निर्मित दो एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए, ताल के चिकित्सकों को ना सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Board: 10वीं-12वीं के परीक्षा फार्म जमा करने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक कर सकते हैं जमा

दरअसल, निरीक्षण के दौरान सतपाल महाराज को पता चला कि अस्पताल में हाजिरी के चार रजिस्टर है जिस पर महाराज आग बबूला हो गए और चिकित्सकों से इस बाबत पूछने लगे कि अस्पताल में हाजिरी के लिए कितने रजिस्टर की आवश्यकता होती है। क्योंकि अमूमन किसी भी जगह हाजिरी के लिए रजिस्टर रखे जाते हैं लेकिन इस अस्पताल में 4 रजिस्टर रखे हुए थे जिस की गंभीरता को देखते हुए महाराज ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here