शाह का हरदा पर हमला, कहा नकली शराब “डेनिस” बेचने और राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता

0

देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याणा योजना का शुभारंभ किया। साथ ही शाह ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी वार किया। अमित शाह ने डेनिस को लेकर हरीश रावतको घेरा और कांग्रेस से 10 साल का हिसाब मांगा। अमित शाह ने कांग्रेस और हरीश पर जमकर सियासी वार किया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: बेटी को पिता और भाई ने उतारा मौत के घाट, इस बात से थे नाराज…

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को सार्वजनिक मंच से मेरा सवाल है कि काग्रेस ने अपने दस साल की सरकार में क्या किया, जनता को इसका हिसाब देना होगा। अमित शाह ने कहा कि केवल सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलता। अमित शाह ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ धरना प्रदर्शन किया। सिर्फ दिल्ली जाकर राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता।

कांग्रेस वाले जैसे ही चुनाव आता हैं नए कपड़े सिला कर सामने आ जाते हैं। अमित शाह ने हरीश रावत पर मंच साधा निशाना और कहा रावत साहब आप चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन आप जो नकली शराब डेनिस बेचने का काम कर रहे थे उससे उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने का अपने काम किया। उनके अनुसार कांग्रेस के नेता गरीबों और युवाओं का कल्याण नहीं कर सकते। अमित शाह ने कहा कि मोदी ही उत्तराखंड का कल्याण कर सकते हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here