नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

0

नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है । इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अग्निवीर एसएसआर के लिए 12वीं पास और एमआर के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तय की गई है। 23 वर्ष आयु सीमा सिर्फ इस वर्ष के लिए है, अगले साल से यह 21 वर्ष ही होगी।

योग्यता– (अग्निवीर एसएसआर )- मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना जरूरी।

अग्निवीर एमआर में तीन कैटेगरी होगी- शेफ, स्टीवार्ड और हाईजिनिस्ट- 10वीं पास उम्र सीमा – साढ़े 17 साल से 23 वर्ष।

ऐसे करें करें आवेदन…

उम्मीदवार नौसेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर जाएं। सबसे पहले उम्मीदवार नौसेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर दिखाई देने वाले भर्ती पंजीकरण टैब बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

अब अपनी पंजीकरण संख्या या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।

Current opportunities‘ पर क्लिक करें और Agniveer recruitment का चयन करें।

इसके बाद अग्निवीर भर्ती का आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

साथ ही भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।

चयन प्रक्रिया…

सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here