बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे हक-हकूकधारियों को पुलिस ने रोका, धक्का-मुक्की

1
362

चमोली: चारधाम यात्रा बंद है। हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तो गई, लेकिन मामला अब भी लंबित है। विपक्ष और हक-हकूकधारी लगातार चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अब तक यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। इसको लेकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे तीर्थपुरोहितों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान तीर्थपुरोहितों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक और धक्का-मुक्कित भी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इन दो जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी

चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर उत्तराखंड के चारों धाम में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार को हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम कूच किया। जिसे देखते हुए बदरीनाथ पुल के समीप पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है। इस दौरान बदरीनाथ धाम कूच कर रहे हक-हकूकधारियों को पुलिस ने बदरीनाथ पुल पर रोक दिया। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

बदरीनाथ के साकेत तिराहे पर क्रमिक धरना स्थल पर हक-हकूकधारियों की सभा हुई। इस दौरान तीर्थपुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने आज आंदोलनकारियों के साथ बदरीनाथ कूच का एलान किया है। हक-हकूकधारी हाथ में बदरीनाथ धाम के प्रसाद के साथ साकेत तिराहे से बदरीनाथ धाम के लिए निकले, लेकिन पुल पर पुलिस की बैरिकेडिंग होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। प्रसाद की थाली के साथ अभी भी आंदोलनकारी वहीं जमे हुए हैं।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here