लखनऊ पहुंचकर PM मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

1

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी रविवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित सिंह के आवास पहुंचे, जहां उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कल्‍याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, कि देश ने एक सामर्थ्यवान नेता खोया है. मैं भगवान प्रभु श्री राम के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु राम कल्याण सिंह जी को अपने चरणों में स्थान दें। प्रभु राम उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

पीएम मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह जी ने जन कल्याण को अपना जीवन मंत्र बनाया। उन्होंने यूपी और देश के विकास के लिए काम किया। वे ईमानदारी और अच्छे प्रशासन के पर्याय थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बीजेपी, जनसंघ और पूरे परिवार को इस विचार के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित किया। वह कोने कोने में विश्वास का एक नाम बन गए थे। जीवन के अधिकतम समय में वे जनकल्याण के लिए प्रयत्नरत्न रहे।

 

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here