उत्तराखंड के इन जिलों के लोग रहे सतर्क, तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

1
360

देहरादून: उमस भरी गर्मी के बीच राहत भरी खबर है।उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: बेरोजगारी ने ले ली एक और नौजवान की ज़िंदगी…!

मौसम विभाग के अनुसार तो शनिवार, 17 जुलाई तक उत्तराखंड में मध्यम बारिश होगी, लेकिन 18 और 19 जुलाई को कई ज़िलों भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है चूंकि मानसून की दिशा 16 जुलाई से उत्तर की ओर होने जा रही है इसलिए उत्तराखंड मूसलाधार बारिश हो सकती है।

आगामी 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड के 5 जिलों देहरादून समेत पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश के अनुमान के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी दी गई है कि इससे निचले इलाकों में पानी भर जाने, भूस्खलन या सड़क धंसने जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं इसलिए लोग सतर्क रहें और सुरक्षा का ध्यान रखें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here