इस दिन कुमाऊं दौरे पर आ रहे उत्तराखंड के सीएम, ये है पूरा कार्यक्रम

1
271
Listen to this article

देहरादून: खटीमा के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। भाजपा कार्यकर्ता ने 21 से 24 जुलाई तक मुख्यमंत्री के कुमाऊं दौरे के दौरान 24 जुलाई को खटीमा आगमन की तैयारियों के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गयी।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इन जिलों के लोग रहे सतर्क, तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा आने पर वह सभी कार्यकताओं और जनता से मुलाकात करेंगे। एक दिन के प्रवास के दौरान जनता की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। अधिकारियों से भी मुलाकात होगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के चलते जनसभा नहीं हो सकती इसलिए जगह-जगह गेट बनाये जायेंगे, रोड शो के साथ ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया जायेगा। रोड शो नए और पुराने दोनों शहीद स्मारक पर जायेगा। नए वाले शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी स्वागत करेंगे। बाद में प्रेस वार्ता के बाद सीएम धामी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मंडल अध्यक्ष नवीन कन्याल ने बताया कि सीएम के आगमन की तैयारियों के लिये शनिवार शाम चार बजे भाजपा पदाधिकारियों की बैठक खटीमा में होगी। देहरादून में सीएम से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष दिगंबर कन्याल, भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत, दिनेश सिंह मंगला, अमित पांडे, मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, देवेंद्र सिंह, गंभीर सिंह धामी, रमेश जोशी शामिल रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here