नैनीताल: उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं ।
वही नैनीताल जिले के रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग- 309 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जानकारी के मुताबिक हादसे के समय धनगढ़ी नाले के पास छह लोग बरसाती पानी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । प्राथमिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) और वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों शिक्षक थे और रोजाना की तरह अपने घर से स्कूल जा रहे थे। सुरेंद्र सिंह गंगोत्री विहार, रामनगर के निवासी थे और वीरेंद्र शर्मा मानिला विहार, चोरपानी के रहने वाले थे। दोनों हरणा सल्ट में शिक्षक के पद पर तैनात थे।