एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, इतनी रही तीव्रता

0
126
Listen to this article

उत्तरकाशी: उत्तराखंड की धरती बार-बार भूकंप के झटकों से डोल रही है। वही गुरुवार सुबह उत्तरकाशी में 5 बजकर 40 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.40 दर्ज की गई। फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद की सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना लेने के निर्देश आपदा प्रबंधन को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है।भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के पास था। इससे पहले उत्तरकाशी जनपद में 5 मार्च को भूकंप महसूस किया गया था जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के ही निकट था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here