अब चारधाम यात्रा के ई-पास आपके आधार से होंगे लिंक, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग

0
811
Listen to this article

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए जारी होने वाले ई-पास अब आधार कार्ड से भी लिंक होंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड यह व्यवस्था करने जा रहा है। इसमें यात्रियों के लिए ई-पास निरस्त कराने का विकल्प भी खुला रहेगा। बता दें कि हाल हीं में शुरू हुई बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है। इस पास को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड जारी करता है। यात्रा शुरू होने पर देशभर के श्रद्धालुओं ने उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में ई-पास के लिए आवेदन किया।

ये भी पढें:जानिए क्यों कर्नल कोठियाल को बच्ची ने दान किया अपना पैसों से भरा गुल्लक….!

बोर्ड ने 15 अक्टूबर तक के लिए ई-पास जारी भी कर दिए, लेकिन चारों धामों में तय संख्या से कम श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। कारणों की पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि शुरुआती दौर में बिना प्लानिंग के ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ई-पास तो बुक कराए, लेकिन तय तिथियों के हिसाब से उन्हें फ्लाइट अथवा रेल के टिकट उपलब्ध नहीं हो पाए।

साथ ही इन्होंने अपनी बुकिंग भी निरस्त नहीं कराई। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक साथ बुकिंग तो कराई, मगर वे न तो तय तिथि पर पहुंचे और न ई-पास निरस्त कराया। ऐसे में अन्य यात्रियों को भी ई-पास जारी नहीं किए जा सके। जिसको देखते हुए ई-पास को निरिस्त करने के विकल्प के साथ ही इस प्रक्रिया में ये बदलाव किये गए हैं। वही अब बुकिंग 15 अक्टूबर के बाद खुलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here