हरिद्वार: करोड़ों की डकैती में सरगना सहित आठ पहुंचे जेल, आठ राज्यों में था ‘ताऊ गैंग’ का खौफ

1
288
Listen to this article

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस एवं एसटीएफ ने मिलकर किया चार दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा किया है। कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैती का आधे से ज्यादा माल भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें:Video: AAP नेता का विवादित बयान, उत्तराखंडवासियों को कहे अपशब्द, इंटरनेट पर हुईं ट्रोल

उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती के मामलेां में गैंग वांछित था। बता दें कि आठ जुलाई को हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार ने केस दर्ज कराया था।

उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया तथा मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एसटीएफ, एफएसएल एवं अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अल्प समय में दिनांक 11 जुलाई को को घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष, 2- हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष और हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर उ0प्र0 हाल निवासी- जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी।

पूछताछ के उपरान्त प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के नामों के उपरान्त 72 घंटे में घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्तों सतीश चैधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी- यारपुर थाना भवन जिला शामली उ0प्र0, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (बर्खास्त सिपाही उ0प्र0), नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- ग्राम कुरमाली थाना शामली उ0प्र0 और सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर, उ0प्र0 को खतौली बार्डर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियक्तों के पास से पुलिस ने सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।

घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त विकास उर्फ हिमाशुं निवासी-रोहणी दिल्ली और जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दबिशें दी जा रही हैं। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित है जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चैधरी उर्फ ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चैधरी उक्त है। इस गैग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है। उक्त घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अल्प समय में अनावरण में सम्मिलित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20000 रू का नकद इनाम एवं घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की घोषणा की गयी है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here