उत्तराखंड में पहली बार युवा तय करेंगे आने वाली सरकार का एजेंडा: कर्नल कोठियाल

1
330

रामनगर: आज आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल गर्जिया देवी की भूमि रामनगर पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों और युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।यहां पहुंच कर उन्होंने , पार्टी द्वारा पहले चरण में हुए यूथ काॅन्क्लेव में भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के नवनिर्माण को लेकर उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। कई युवाओं ने इस कार्यक्रम में उनसे प्रदेश के विकास को लेकर कई सवाल पूछे और अपनी राय भी दी जिन्हें कर्नल कोठियाल ने बड़ी आत्मीयता के साथ सुना और युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 65 मामले, एक भी मौत नहीं

कर्नल कोठियाल ने युवाओं पर फोकस करते हुए कहा कि, युवा ही देश और प्रदेश की तकदीर हैं ,जिन्हें प्रदेश और देश दोनों को संवारना है। उन्होंने बताया कि, अब उत्तराखंड के नवनिर्माण की नई पट गाथा यहां के युवा लिखेंगे। एक निजी होटल में टाउनहॉल के जरिए ,कर्नल कोठियाल ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि, आज युवा प्रदेश की सबसे अमूल्य धरोहर हैं ,जिनके बिना राज्य का नवनिर्माण अधूरा है। इस राज्य के नवनिर्माण के लिए आज युवाओं की सोच और उनके विचारों को जानकर उसको इंप्लीमेंट करना बहुत जरुरी है ,जो आप पार्टी अब प्रदेश में करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि, यहां के नीतिनियंताओं ने कभी भी ना तो प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया और ना ही यहां के युवाओं के भविष्य पर विचार किया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । इस प्रदेश की तकदीर प्रदेश के ही युवाओं द्वारा लिखी जाएगी ,जिसमें युवाओं की भूमिका बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रही है। इस यूथ कॉन्क्लेव के जरिए युवा इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास और नवनिर्माण को लेकर अपनी राय देंगे ,उनकी राय को आप पार्टी अपने मेनिफेस्टो में भी जगह देगी। उन्होंने आगे कहा कि, आप पार्टी से पहले किसी भी दल ने कभी भी अपने मेनिफेस्टो में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं की,लेकिन आप पार्टी का पूरे प्रदेश के युवाओं से ये वादा है । प्रदेश में पहली बार ऐसा कार्य्रकम भी आप आयोजित कर रही है ,जिसमें आने वाली सरकार का एजेंडा प्रदेश के युवा ही तय करेंगे।

उन्होने युवाओं पर बोलते हुए कहा कि, अब युवा ही इस प्रदेश की तकदीर बदल सकते हैं ,इसलिए अब युवाओं को प्रदेश के नवनिर्माण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी होगी और राज्य के नवनिर्माण का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि, ये वो प्रदेश नहीं ,जिसके लिए आंदोलनकारियों ने अपनी शहादतें दी थी। इस राज्य की परिकल्पना आज भी अधूरी है। लेकिन अगर युवा अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हुए संकल्पित हों ,तो राज्य का विकास निश्चित है ,जिसके लिए आप पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, इस अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को यूथ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी जोडा जाएगा,ताकि प्रदेश में युवाओं में एक नई स्फूर्ति का संचार हो। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा का अकूत भंडार भरा पडा है ,जिसे सिर्फ तराशने की जरुरत है। उनकी कोशिश है कि ,राज्य के नवनिर्माण के संकल्प में सभी युवा उनका साथ दें, ताकि इस प्रदेश की कायाकल्प हो सके। और उन्हें पूरा विश्वास है कि युवा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here