देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों का ग्राफ तेजी से नीचे आ गया है। बता दें कि आज प्रदेश भर से 65 मरीज कोरोना के आए हैं। आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।
ये भी पढ़े:PWD मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये सख्त निर्देश
बता दें कि आज अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 2, चमोली में 3,चंपावत में0, देहरादून में 13, हरिद्वार में 11, नैनीताल मं 10, पौड़ी में 0, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में4, टिहरी गढ़वाल में 1, उधमसिंह नगर में 7, और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश मेें कुल मरीजों का आंकड़ा 341088 तक पहुंच गया है। आज 184 लोग ठीक होकर घर गए। और प्रदेश में अब 1319 एक्टिव केस हैं।
[…] […]