50 फीट ऊंचाई से अचानक नीचे गिरा ड्रॉप टॉवर झूला, कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO

0
231

पंजाब के मोहाली से खतरनाक वीडियो सामने आया है। रविवार को यहां एक हादसे में 16 लोग घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के फेज आठ के दशहरा ग्राउंड के मेले में एक झूला के ग‍िरने से 16 लोग घायल हो गए, इनमें ज्‍यादातर मह‍िलाएं और बच्‍चे है। अधिकतर घायलों को गले और पीठ में चोटें आई हैं।

दरअसल मोहाली के फेज 8 के दशहरा ग्राउंड में लंदन ब्रिज मेला चल रहा है। रविवार को छु्ट्टी होने की वजह से मेले में बहुत भीड़ थी। मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रॉप टावर झूला 50 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता देखते ही देखते उसमें सवार लोग झूला समेत जमीन पर आ गिरे। हादसे के वक्त झूले पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे। अच्छी बात ये रही कि झूले पर सवार लोगों ने बेल्ट बांध रखी थी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इस दर्दनाक हादसे के बाद झूले का संचालक और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए। मेला स्थल पर आयोजकों की तरफ से किसी भी तरह की एंबुलेंस या प्राथमिक उपचार का कोई इंतजाम नहीं था। हादसा हुआ तो वहां भगदड़ मच गई।

पुलिस की पीसीआर ने घायलों को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here