खटीमा क्यों पहुंचा योगी का बुल्डोजर…दहशत में गांव वाले

0
300

खटीमा: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बुल्डोजर एक्शन में है। अब यूपी के बुलडोजर का खौफ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड तक भी पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमे क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के लोगों को यूपी के बुलडोजर का खौफ सता रहा है।

खटीमा के दर्जनभर गांवों को यूपी सरकार ने नोटिस जारी कर जल्दी अपने आशियाने हटाने और फसल काटकर जमीन खाली करने के लिए कहा है। खटीमा से मेलाघाट को जोड़ने वाली सड़क पर शारदा बांध के किनारे स्थित करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को जब से यूपी सरकार की नोटिस मिला है, लोगों की टेंशन बढ़ गई है। नोटिस मिलने के बाद से ही ग्रामीण परेशान हैं।

दरअसल, अविभाजित उत्तर प्रदेश में लोहियाहेड पावर हाउस को पानी की आपूर्ति करने और शारदा नदी पर बांध बनाने के लिए नहर का निर्माण कराया गया था। नहर के तटबंधो में पानी का रिसाव होने की आशंका के कारण तब करीब 22 किलोमीटर लंबी नहर के किनारे काफी जगह खाली छोड़ी गई थी। नहर के किनारे की खाली जमीन में लोग बस गए। बाद में सरकार ने भी इन गांवों में बिजली, पानी की आपूर्ति शुरू कर दी और सड़कों का निर्माण भी करा दिया।

अब यूपी सरकार ने अपनी जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वे यहां करीब 70 साल से रह रहे हैं। इन गांवों में अधिकतर समय पानी भरा रहता है। इतनी भीषण गर्मी में भी गांव में पानी भरा हुआ है जो नहर से रिस कर आ रहा है।

खटीमा के इन गांवों के लोग कहते हैं कि पिछले 70 साल में इतना अधिक पानी गांव में कभी नहीं आया। इतना पानी पहली बार आया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि जमीन खाली कराने के लिए सोच-समझकर नहर में अधिक पानी छोड़ा गया। लोगों का कहना है कि अब इतने साल बाद वे अपना घरबार छोड़कर कहां जाएंगे। सरकार हमें मार ही दे तो ज्यादा अच्छा। सरकार ने पहले हमें बसाया और अब चार-पांच पीढ़ी के बाद उजाड़ने जा रही है। ग्रामीणों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि वे यूपी के सीएम से बात कर इस समस्या का समाधान निकालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here