उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, देहरादून समेत इन पांच जिलों में अलर्ट हुआ जारी

0
1138

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। हालांकि, आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में आमतौर पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशख़बरी, CM धामी ने किया 4600 ग्रेड-पे देने का ऐलान

उत्तराखंड में बीते रविवार से मंगलवार के बीच भारी बारिश ने कहर बरपाया। कुमाऊं में जानमाल का भारी नुकसान हुआ। जबकि, गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अक्टूबर में हुई रिकार्ड बारिश के चलते अचानक आपदा के हालात पैदा हो गए थे। हालांकि, मौसम ने अब कुछ राहत जरूर दी है। गुरुवार को पूरे दिन देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। दोपहर बाद कुछ इलाकों में एक बार फिर बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी के आसार बन गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शनिवार से मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। फिलहाल ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here