देहरादून: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटक धूप पसीने छुड़ा रही है। लोग चिलचिलाती गर्मी में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं ।
मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। जबकि देहरादून समेत पौड़ी और नैनीताल जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।