Video: AAP नेता का विवादित बयान, उत्तराखंडवासियों को कहे अपशब्द, इंटरनेट पर हुईं ट्रोल

1
742

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति मे अब चुनाव का असर साफ-साफ दिख रहा है। चुनाव को लेकर पार्टियां अब जनता से वादे कर रही है। आम आदमी पार्दी के नेता अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आकर 4 बड़े वादे कर गए है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

ये भी पढें:उत्तराखंड: आबकारी विभाग में भरे जाएंगे खाली पद, मंत्री ने दिए निर्देश

वीडियो में उमा सिसोदिया ने उत्तराखंडवासियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। एक निजी डिजिटल चैनल पर चर्चा के दौरान उमा सिसोदिया ने उत्तराखंड की आम जनता की तुलना होटलों के बाहर खड़े कुत्तों से कर दी। जो बार बार लतियाये जाने के बाद भी रोटी के टुकड़ों की आस में वहीं जमे रहते हैं।

उमा ने फ्री बिजली के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान कहा कि वह बहुत कड़वी बात कहना नहीं चाहतीं, क्योंकि इससे वह खुद भी हर्ट होती हैं। जबकि वर्तमान में उत्तराखंड की जनता की हालत भी ऐसी ही है । अब भाजपा ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि उमा सिसोदिया के इस बयान से आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड और यहां के निवासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी चुनाव में आप को इस बयान का जवाब खुद देगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here