उत्तराखंड: गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

0

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। भारी भरकम बोल्डर गिरने से कई कार सवारों की मौत हो चुकी है। वहीं नदी में डूबने से भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से नदी में ना नहाने की अपील कर रहा है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिस कारण उनको उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने, दो की मौत

वही ताजा मामला हल्द्वानी का है जहा मंडी क्षेत्र के आंवला गेट के पास गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गयी। दोनों बच्चों की उम्र 12 और 14 साल है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों का नाम रोमिन्स और रोहन है जो गौजाजाली के रहने वाले हैं और गौला नदी में नहाने गए थे।इस दौरान दोनों नदी के दलदल में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here