देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता परिवर्तन की रवायत को तोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस 19 सीटें ही जीत पाई जबकि बसपा ने दो सीट और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली।
ये भी पढ़ें:CM धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, मंत्रिमंडल गठन तक रहेंगे कार्यवाहक CM
इस बीच बड़ी खबर मिली है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल उत्तराखंड के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। दोनों केंद्रीय मंत्री अब बीजेपी विधायकों से प्रदेश के अगले सीएम के नाम को लेकर रायशुमारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक धनसिंह रावत, सतपाल महाराज के साथ साथ ऋतु खंडूड़ी का नाम सीएम रेस में शामिल है।