देहरादून: भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 16 राज्यों में 269 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से अपने उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन का एक मामला शामिल है। केंद्र की तरफ से राज्यों को त्योहारों पर स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गई है। राज्यों से कहा गया है कि फुली वैक्सीनेशन गंभीर स्थिति यहां तक की ओमिक्रॉन और अस्पताल में भर्ती होने से रक्षा कर सकता है, ऐसे में डोर टू डोर वैक्सीनेशन कराया जाए।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अस्पतालों में दवा, बैड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर देने के साथ ही डोर टू डोर वैक्सीनेशन पर भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि कोरोना का खतरा बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू और प्रतिबंध पर विचार करने को कहा है।