उत्तराखंड: परिचित बनकर भेजा लिंक, ऐसे खाते से उड़ा लिए 60 हजार

1
592

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है देहरादून से जहां साइबर ठग ने गूगल पे पर लिंक भेजकर खुद को रिश्तेदार बताया और खाते से कुछ ही सेकेंड में 60 हजार रुपये ठग लिए।

ये भी पढ़ें:सीएम धामी आज उत्तरकाशी दौरे पर, करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

शिकायत रिजवान निवासी बड़ा भारुवाला ने की थी। उसने शिकायत में बताया कि 25 जून को वह अपने घर में था। उसे एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उसका परिचित बताया। रिजवान के अनुसार उसकी आवाज एक परिचित ठेकेदार के जैसी लगी। उसने कहा कि वह उसे 10 हजार रुपये भेज रहा है। एक लिंक मोबाइल पर आएगा, जिसे क्लिक करते ही उसके खाते में रुपये आ जाएंगे। रुपये आए तो नहीं बल्कि 15 हजार रुपये खाते से कट गए। रिजवान ने जब उससे कहा तो फोन करने वाले ने कहा कि गलती हो गई, वह दूसरा लिंक भेज रहा है।

इसके बाद फिर लिंक आया और जैसे ही उस पर क्लिक किया 15 हजार रुपये कट गए। तीसरी बार फिर से साइबर ठग ने यही बात दोहराई और एक बार और लिंक भेजकर 30 हजार रुपये उड़ा लिए। कुल मिलाकर खाते से 60 हजार रुपये कट गए। उसने कार्रवाई की मांग की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here