देहरादून: उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कभी कोई मां अपने को बच्चों को मार दे रही है तो कभी पति पत्नी को मौत के घाट उतार दे रहा। वही पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। यह घटना तीन दिसंबर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का शव मिला है।
ये भी पढ़ें:अच्छी खबर: CM धामी ने होमगार्डस को दिया ये बड़ा तोहफा…
मामले की जांच कर पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। हत्यारा कोई और नहीं, महिला का ही पति निकला। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर पत्नी के प्रेमी को भी मार डाला। पत्नी की हत्या उसने 20 दिन पहले कर दी थी। जबकि 3 दिसम्बर को प्रेमी अरमान का भी मर्डर कर दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि हत्यारे मुशीर अली के साथ एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अरमान मलिक की सेलाकुई में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपकी कस्डटी रिमांड लेने की तैयारी में है।