पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक जारी है। अब तक गुलदार कइयों को अपना निवाला बना चुका है। कई मासूमों को तो गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। इस बीच फिर से गुलदार के आतंक की खबर पिथौरागढ़ से है जहां गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया।
ये भी पढ़ें:Video: चमोली के नारायणबगड़ के पंती में फटा बादल, हुआ भारी नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पिथौरागढ के पाटा बजेटी इलाके में गुलदार एक मासूम को उठा ले गया। गांव वाले रात भर बच्ची की तलाश करते रहे। तभी बालिका का शव को दो किमी. दूर झाड़ियों से बरामद किया। हमले के वक्त 8 साल की बच्ची मानसी घर के अंदर थी। गुलदार ने घात लगाकर उसपर हमला किया और उसे उठा ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मानसी के भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रातभर आसपास के इलाके में बच्ची की तलाश की। बच्ती का शव तीन-चार बजे के बीच दूर झाड़ियों से बरामद किया गया। गुलदार के आतंक से गांव वालों में दहशत हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार और रेंजर भी पहुंचे और वन विभाग की टीम भी मौके पर हैं।