उत्तराखंड: चुनाव आयोग का डंडा, इस IAS को पद से हटाया

0
267
Listen to this article

देहरादून: चुनाव आयोग ने उत्तराखंड शासन को सख्त निर्देश दिए जिसके बाद आईएएस हरिचंद्र सेमवाल को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है जिससे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें:कोहली ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी, इस वजह से उठाया ये कदम…!

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की सख्ती के बाद और सख्त निर्देश के बाद सरकार ने आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त पद से हरिचंद्र सेमवाल की छुट्टी कर दी है। वहीं अब आबकारी सचिव पद पर रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया को नियुक्ति दी गई है। खबर है कि कुछ और तबादले और नीतिगत फैसले जिनको लेकर विवाद है, उन पर भी फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल, सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले सात जनवरी को आबकारी आयुक्त के पद से नितिन भदौरिया को हटाते हुए सचिव आबकारी हरिचंद्र सेमवाल को ही आयुक्त की जिम्मेदारी भी दे दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। शनिवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here