उत्तराखंड: महिला इंजीनियर से छेड़छाड़ के मामले में उत्तरकाशी के DDO गिरफ्तार,भेजा जेल

1
382

देहरादून: उत्तरकाशी जिले के विकास खण्ड पुरोला में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत महिला इंजीनियर (जेई) से छेड़छाड़ के आरोप में उत्तरकाशी के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) विमल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी डीडीओ के खिलाफ यदि कोई अन्य शिकायत आई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि उत्तरकाशी के प्रभारी डीडीओ ने पुरोला में तैनात महिला जेई को गत दिवस ट्रांसफर के मामले में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां आरोपी ने महिला जेई पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। जेई ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन पकड़ते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला जेई ने बमुश्किल भागकर आरोपी से अपनी इज्जत बचाई। इस मामले में महिला जेई ने आरोपी के खिलाफ कल रात ही पुरोला थाने में तहरीर दे दी थी।

ये भी पढ़े...

Indian Idol विजेता पवनदीप राजन को CM धामी ने बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर

घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कल ही कर दी थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को आज बुधवार को ही पुरोला में मुंशिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ उत्तरकाशी विकास भवन, मोरी आदि जगह से भी इस तरह के कई आरोप चर्चा में आ गए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here