Indian Idol विजेता पवनदीप राजन को CM धामी ने बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर

1

देहरादून: उत्तराखंड के पवनदीप की आवाज का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड का बेटा पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल का फाइनल जीत सभी देशवासियों का दिल जीता।

अपनी सिंगिंग के जादू से देश को दीवाना बनाकर इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बने चंपावत के पवनदीप राजन को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसेडर बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

ये भी पढ़े…

धरना स्थल का टेंट फटा, मूसलाधार बारिश में बैठकर ही डायट डीएलएड का धरना जारी, कल होगा विधानसभा कूच

बता दे की पवनदीप राजन ने स्वतंत्रता दिवस पर हुए फेमस रियलटी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में खिताब अपने नाम किया है । उनको प्राइज में चमचमाती कार और 25 लाख रुपये मिले। इस सीजन में पवनदीप ने अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। जज हिमेश रेशमिया तो खुद को पवनदीप का सबसे बड़ा फैन बता गए। इसके साथ ही शो के दौरान सेट पर आए गेस्ट भी पवनदीप की आवाज के कायल नजर आए। उन्होंने कहा कि पवनदीप की आवाज में पहाड़ का सुकून है। उनकी आवाज एवरग्रीन है और वे बहुत आगे तक जाएंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनकी सिंगिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में मशहूर किया है। आज इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने उन्हें कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here