उत्तराखंड: इस स्कूल में बरपा कोरोना का कहर, 7 छात्र-छात्राएं समेत शिक्षक संक्रमित

0
362
Listen to this article

रुद्रपुर : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपने लगा है। जानकारी के अनुसार एक स्कूल में 7 छात्र-छात्राएं समेत एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में रुद्रपुर के नवोदय स्कूल के 6 छात्राएं, 1 छात्र समेत एक 38 साल के शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सुबह आई रिपोर्ट में खटीमा में 3, सितारगंज में 1,गदरपुर में भी 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ें:Video: गढ़वाली सीखने के लिए नोट्स बना रहे थे “पापा”…

बता दें कि रुद्रपुर के नवोदय विद्यालय में बीते एक सप्ताह से लगातार छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूडी ने स्कूल का निरीक्षण कर छात्रों और स्टाफ के सैंपल जांच के लिए लिये जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई और इससे स्कूल समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 6 छात्राओं,एक छात्र और एक 38 वर्षीय शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई। सीएमओ ने बताया कि सभी छात्राओं और छात्र सहित शिक्षक को आइसोलेट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here