देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दल लगातार अलग-अलग मुद्दों के सहारो मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में जुटे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की नजर सैनिक वोटरों पर है। अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक और बड़ा दांव चला है। हरदा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने सभी चुनाव कार्यालयों में देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत, जनरल बीसी जोशी, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो लगाएगी।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियों समेत 7 गिरफ्तार
कुल मिलाकर कांग्रेस ने सैनिकों मुद्दों को इस बार अपनी प्राथमिकता में रखा है। लगातार कांग्रे सेना से जुड़े मसलों पर भाजपा को घेर रही है। कांग्रेस अब तक के अपने चुनाव अभियान में मुद्दों को मजबूती से उठाती नजर आई है। महंगाई के मसले पर भी कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।