उत्तराखंड : भागीरथी नदी में गिरी कार लापता, रिश्तेदारी से लौट रहे थे

0

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक से बड़ी खबर है। बता दें कि डुंडा के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन के भागीरथी नदी में गिरने की सूचना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जो की अभी भी जारी है। वाहन का कुछ पता नहीं चल पाया है। कार में दो लोगों के सवार होने की खबर है और दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं।

ये भी पढ़ें:त्रिशूल चोटी UPDATE: रेस्‍क्‍यू के दौरान नौसेना के चार पर्वतारोहियों के शव बरामद, अभी भी दो लापता

बता दें कि कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। मिली सूचना के अनुसार इसमें सवार लोग प्रतापनगर टिहरी के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काई में गिरते ही कार पल भर में पानी के तेज बहाव में ओझल हो गई। जानकारी मिली है कि कार में दो लोग सवार थे। दो जिंदगियां पानी के तेज बहाव में लील हो गई। बताया जा रहा इसमें सवार ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे जो आज सुबह वापस टिहरी जा रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वेगनआर गाड़ी भागीरथी नदी में गिरी है।एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here