टनकपुर : भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा रहा है। इस दौरान जहां कपकोट में मकान पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। वही टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:हमारी पहली प्राथमिकता किसी भी कीमत पर लोगों को जान का खतरा ना हो: सीएम धामी
जानकारी के मुताबिक शिवम गिरी (23) पुत्र अशोक गिरी और आरती यादव (22) पुत्री कोमल यादव निवासीगण बंगाली कॉलोनी, लालकुआं मोटरसाइकिल से पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में ठुलीगाड़ के पास बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने पर दोनों बह गए। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकल लिया गया। इस हादसे में आरती यादव की मौत हो गई है।
उधर, देहरादून में रविवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, कोहरा भी छाया है। हरिद्वार में भी बादल लगे हुए हैं। वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल में बादलों ने कहर बरपाया है।
[…] […]