उत्तराखंड: रिश्वत लेते GST का असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा विजिलेंस के हाथ

0
33

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की भ्रष्टाचारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। धामी सरकार में अब तक पकडे गए रिश्वत खोरों में सबसे मोटी घूस की रकम लेते हुए जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर दुबे को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी शशिकांत दुबे को 75000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है।

देहरादून के राजपुर रोड पर छह महीने खुले एक रेस्ट्रो मालिक से शशिकांत दुबे ने रिश्वत मांगी थी। रेस्ट्रो मालिक को आज दुबे ने 75 हज़ार रुपए लेकर बुलाया था। तभी विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से दुबे की गिरफ़्तारी हुई। जबकि कैनाल रोड स्थित घर पर भी विजिलेंस ने छापा मारा।

भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर टोल फ्री 1064 नंबर भी जारी किया गया है। इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here